अमरीका की हर कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देंगेः मूसवी
(last modified Sat, 20 Jul 2019 09:45:50 GMT )
Jul २०, २०१९ १५:१५ Asia/Kolkata
  • अमरीका की हर कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देंगेः मूसवी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीका की ओर से ईरान के साथ वार्ता का प्रस्ताव वास्तव में ईरान पर अधिक से अधिक दबाव बनाने का हथकण्डा है।

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने कहा है कि वाशिग्टन की ओर से तेहरान के साथ वार्ता का प्रस्ताव, ईरान पर दबाव बढ़ाने की एक नई चाल है।  उन्होंने लेबनान के समाचारपत्र "अलअख़बार" को दिये साक्षात्कार में कहा कि अमरीका की ओर से एकपक्षीय रूप में परमाणु समझौते से निकलना, यूरोपीय देशों को इस समझौते से निकालने के लिए प्रेरित करना, ईरान के विरुद्ध कई चरणों में प्रतिबंध लगाना, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 का खुलकर उल्लंधन करना और इसी प्रकार की कुछ अन्य कार्यवाहियों के ही कारण ईरान ने अमरीका के वार्ता प्रस्ताव को रद्द किया है।

अब्बास मूसवी ने ईरान की ओर से चरणबद्ध ढंग से जेसीपीओए से अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करने के संदर्भ में कहा कि ईरान इस बारे में पहले कई बार चेतावनी दे चुका है।  उन्होंने पश्चिमी एशिया के परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति, टकराव के ख़तरे को बढ़ाएगी।  ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिमी एशिया के देश, इस क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाएं।  अब्बास मूसवी ने यह बात बल देकर कही कि ईरान कभी भी युद्ध आरंभ नहीं करेगा किंतु वह पूरी शक्ति से अपनी संप्रभुता की सुरक्षा करेगा और अमरीका की हर कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देगा।