कनाडा ने किया ब्रिटेन के साथ समुद्री सैन्य गठबंधन बनाने से इन्कार
कनाडा ने ब्रिटेन के साथ समुद्री सैन्य गठबंधन में सहकारिता करने से इन्कार कर दिया है।
कनाडा के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि हुरमुज़ स्ट्रेट में युद्धपोत भेजने या इस क्षेत्र के लिए ब्रिटेन के साथ समुद्री सैन्य गठबंधन करने की हमारी कोई योजना नहीं है। ब्रटेन की ओर से फ़ार्स की खाड़ी में समुद्री गठबंधन बनाने के फैसले पर कनाडा के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता Harjit Sajjan ने शुक्रवार को कहा कि इस बारे में ब्रिटेन की ओर से हमें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। हरजीत सज्जन ने कहा कि अच्छा ही है कि ब्रिटेन ने कनाडा से इस प्रकार की मांग नहीं की। नैश्नल पोस्ट समाचारपत्र के अनुसार कनाडा के अधिकारियों का यह मानना है कि फ़ार्स में उत्पन तनावपूर्ण स्थिति का समाधान कूटनीति के माध्यम से ही किया जा सकता है। इन अधिकारियों के अनुसार फ़ार्स की खाड़ी में सैनिक भेजने से केवल तनाव ही बढ़ेगा और इससे समस्या का समाधान संभव नहीं है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले ईरान के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि फ़ार्स की खाड़ी और हुरमुज़ स्ट्रेट की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी ईरान तथा फ़ार्स की खाड़ी के तटवर्ती देशों की है। डाक्टर हसन रूहानी ने कहा था कि ईरान किसी को भी फ़ार्स की खाड़ी तथा हुरमुज़ स्ट्रेट को अशांत करने की अनुमति नहीं देगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में ईरान का जवाब, सामने वाले पक्ष की कार्यवाही के अनुसार होगा।