देश ने प्रतिबंधों को अवसरों में बदल दियाः ब्रिगेडियर जनरल बाक़ेरी
ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख का कहना है कि देश ने प्रतिबंधों को अवसरों में बदल दिया।
ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने कहा है कि आज ईरान, हवाई जहाज़ों और हेलिकाप्टरों के इंजन बना रहा है। सशस्त्र सेना के प्रमुख ने स्पष्ट किया कि देश अब रक्षा के क्षेत्र में पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर हो रहा है। ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने शनिवार को तेहरान में रक्षा मंत्रालय के विमानन उद्योग का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के बाद ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने रक्षा उद्योग के विशेषज्ञों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि काम का आरंभ एक छोटे से उपकरण बनाने से हुआ था किंतु आज यही उद्योग जहाज़ों और हेलिकाप्टरों के इंजन बना रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि आज जो कुछ प्रगति हुई है वह अपने वैज्ञानिकों पर भरोसा करके ही संभव हुई है जिन्होंने रक्षा के क्षेत्र में देश को स्वावलंबन प्रदान किया है। ईरान की सशस्त्र सेना के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद बाक़ेरी ने देश के सैनिकों द्वारा अमरीका के अत्याधुनिक ड्रोन को मार गिराए जाने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि इस काम ने विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया विशेषकर उन देशों को जिनको एंटी एयरक्राफ्ट सिस्टम के क्षेत्र में वरीयता प्राप्त है।