जवाद ज़रीफ़ और मोगरेनी की तेहरान में मुलाक़ात
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i7849-जवाद_ज़रीफ़_और_मोगरेनी_की_तेहरान_में_मुलाक़ात
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने तेहरान में ईरान के विदेशमंत्री से भेंटवार्ता की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १६, २०१६ १४:४३ Asia/Kolkata
  • जवाद ज़रीफ़ और मोगरेनी की तेहरान में मुलाक़ात

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने तेहरान में ईरान के विदेशमंत्री से भेंटवार्ता की।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी, ईरानी अधिकारियों से भेंटवार्ता के लिए शनिवार की सुबह तेहरान पहुंची और उन्होंने विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ से मुलाक़ात की।

फ़ेडरिका मोगरेनी और विदेशमंत्री एक संयुक्त प्रेस कांफ़्रेंस में भाग लेंगे और पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देंगे।

इस्ना की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोगरेनी अपने ईरान दौरे में विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ के अतिरिक्त संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी और सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी से भी मुलाक़ात और विचार विमर्श करेंगी।

मोग्रेनी, ईरान और यूरोपीय संघ के मध्य व्यापारिक संबंधों में विस्तार और इस मार्ग में मौजूद रुकावटों को दूर करने तथा तेहरान में यूरोपीय संघ का कार्यालय खोले जाने के बारे में ईरानी अधिकारियों से चर्चा करेंगी। (AK)