अफगानिस्तान से भारत के लिए चाबहार से पहली खेप रवाना
अफग़ानिस्तान से पहली बार, रेफर कंटेनर, ईरान के चाबहार में स्थित शहीद बहिश्ती बंदरगाह से भारत के लिए निर्यात किया गया।
ईरान के सीस्तान बलोचिस्तान प्रान्त में बंदरगाह और नौकावहन के महानिदेशक " बेहरूज़ आक़ाई" ने बताया है कि इस खेप में अफगानिस्तान का अंगूर है जो भारत के नव्हाशीवा बंदरगाह के लिए रवाना की गयी।
उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि इस समय 160 ठंडे कंटेनर चाबहार के शहीद बहिश्ती बंदरगाह में रखे जा सकते हैं कहा कि चाबहार बंदरगाह ने अन्य देशों विशेषकर अफगानिस्तान से भारत के निर्यात के क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा आरंभ कर दी है।
याद रहे ईरान के सीस्तान बलोचिस्तान में स्थित चाबहार बंदरगाह महासागर के तट पर स्थित ईरान की एकमात्र बंदरगाह है।
भारत ने चाबहर बंदरगाह में पुंजीनिवेश किया है और ईरान, भारत व अफगानिस्तान ने एक सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर किये हैं। (Q.A.)