यूरोपीय संघ, ईरान में प्रतिनिधि कार्यालय बनाएगा
यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयोग की प्रमुख फेडरिका मोग्रेनी और विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ के मध्य होने वाली वार्ता का संयुक्त बयान जारी किया है।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि यूरोपीय संघ की विदेश नीति आयोग की प्रमुख फेडरिका मोग्रेनी और विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़, संबंधों के विस्तार में नये अध्याय के आरंभ होने के रूप में समग्र परमाणु समझौते जेसीपीओए के क्रियान्वयन का स्वागत करते हैं और उसके प्रतिपूर्ण रूप से प्रतिबद्ध रहने पर बल देते हैं।
इस बयान में, आर्थिक विकास और जनकल्याण, क्षेत्रीय शांति व स्थिरता में वृद्धि तथा मतभेद को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के संबंध में परस्पर सहयोग के विस्तार को ईरान और यूरोपीय संघ के संयुक्त लक्ष्यों के रूप में उल्लेख किया गया है।
दोनों पक्षों ने परस्पर सहयोग में सरलताएं पैदा करने और ईरान के क़ानूनों और नियमों के अनुसार यूरोपीय संघ का प्रतिनधि कार्यालय खोलने पर भी सहमति व्यक्त की। इसमें यह तय पाया है कि इस बारे में मामले निपटाने के लिए यूरोपीय संघ की संपर्क समिति के सदस्य, शीघ्र की ईरान का दौरा करेंगे। ईरान के विदेशमंत्री और यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने अपने संयुक्त बयान में सर्वोच्च स्तर पर संपर्कों तथा मंत्री स्तर की वार्षिक वार्ता का क्रम जारी रखने पर भी सहमति व्यक्त की।
ईरान और यूरोप ने परस्पर आर्थिक और वित्तीय तथा बैंकिंग के क्षेत्रों में सहयोग के साथ मनी लांडरिंग और आतंकवादियों की वित्तीय सहायताओं की रोकथाम के संबंध में भी एक-दूसरे के साथ सहयोग पर बल दिया है।
ईरान और यूरोप ने मानवाधिकारों के बारे में भी एक-दूसरे के साथ परामर्श और सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है। संयुक्त बयान में क्षेत्र के संकटों की ओर संकेत करते हुए ईरान की भूमिका और सहयोग के महत्व पर भी बल दिया गया।
ईरान और यूरोपीय संघ के बयान में अफ़ग़ान पलायनकर्ताओं को स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन सेवाएं देने पर ईरान की सराहना की और यूरोपीय संघ की ओर से सहयोेग का विश्वास भी दिलाया गया है। (AK)