ईरान क़ैदियों के संबंध में अमरीका से बातचीत के लिए तय्यार हैः अब्बास मूसवी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमरीका से कहा है कि हम अभी भी एक दूसरे के क़ैदियों की अदला बदली के लिए तय्यार हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मूसवी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहाः "इस्लामी गणतंत्र ईरान जैसा कि विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ एलान कह चुके हैं, क़ैदियों की अदला बदली के संबंध में बातचीत शुरु करने के लिए तय्यार हैं।"
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरानी महिला नेगार क़ुद्सकानी की ऑस्ट्रेलिया और अमरीका की जेल में 27 महीने गुज़ारने के बाद हुयी रिहाई पर यह प्रतिक्रिया जतायी है। ईरानी महिला को जिस समय गिरफ़्तार किया गया उस समय व गर्भवती थीं और हिरासत में ही उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था।
अब्बास मूसवी ने पत्रकारों से कहा क़ुद्सकानी को लगभग 3 साल पहले अमरीकी अधिकारियों के निराधार इल्ज़ाम पर आधारित निवेदन पर ऑस्ट्रेलिया में गिरफ़्तार किया गया और उन्हें बहुत ही अमानवीय स्थिति में रखा गया।
ईरानी विदेश मंत्री ने अप्रैल में सार्वजनिक तौर पर इस बात का एलान किया था कि तेहरान अमरीका के साथ क़ैदियों की अदला बदली के लिए तय्यार है और उन्हें इस संबंध में अमरीकी अधिकारियों से बातचीत का अख़्तियार दिया गया है। (MAQ/N)