बग़दादी की मौत से दाइश की विचारधारा समाप्त नहीं हुईः ईरान
(last modified Mon, 28 Oct 2019 13:48:40 GMT )
Oct २८, २०१९ १९:१८ Asia/Kolkata
  • बग़दादी की मौत से दाइश की विचारधारा समाप्त नहीं हुईः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने दाइश के सरग़ना अबू बक्र बग़दादी के मारे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बग़दादी की मौत से दाइश की विचारधारा समाप्त नहीं हुई और यह सोच अब भी ज़िंदा है।

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने रविवार को उत्तरी सीरिया में  दाइश के सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी के मारे जाने की पुष्टि की थी।

सैयद अब्बास मूसवी ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दाइश,अबू बक्र अलबग़दादी और वह लोग जो क्षेत्र में आतंकवादी गुटों में सर्वोपरि हैं, अमरीकियों ने उन्हें अस्तित्व प्रदान किया और उनके प्रयोग की एक विशेष तारीख़ है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने यह बयान करते हुए कि जब आतंकवादी गुटों की एक्सपायरी डेट निकट होती है, उन्हें रास्ते से हटा दिया जाता है और दाइश तथा आतंकवादी सोच, सांप्रदायिकता और कट्टरपंथी, हमेशा से ही अमरीका जैसे देशों के हथकंडे रहे हैं। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने यह बयान करते हुए कि दाइश को प्रतिरोध के जवानों, सीरिया, इराक़ के राष्ट्रों तथा क्षेत्र की जनता ने ईरान की रणनैतिक मदद से सामप्त किया, कहा कि यद्यपि दाइश क्षेत्रीय सेनाओं से पराजित हुआ किन्तु उनके बाक़ी बचे तत्वों का अब भी अमरीका की ओर से ही समर्थन किया जा रहा है ताकि क्षेत्र में अपराध करें। (AK)

टैग्स