ईरान और फ़्रांस के बीच कई समझौते
ईरान तथा फ़्रांस ने नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में कई समझौते किये हैं।
इन समझौतों पर तेहरान में ईरान तथा फ़्रांस के नागरिक उड्डयन मंत्रियों ने हस्ताक्षर किये।
समझौतों पर हस्ताक्षर के बाद फ़्रांस के उड्डयन मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए, ईरान को यात्री विमान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेज़ करने पर बल दिया। एलेअ विटाल्स ने कहा कि इन समझौतों पर शीघ्र ही लागू किया जाएगा।
फ़्रांसीसी मंत्री ने कहा कि एयर फ़्रांस के दस प्रतिशत कलपुर्ज़े, अमरीका से आयात किये जाते हैं और हम इस बारे में अमरीका से वार्ता कर रहे हैं।
इस अवसर पर ईरान के उड्डयनमंत्री अब्बास आख़ुंदी ने कहा कि तेहरान को पूरी आशा है कि ईरान और फ़्रांस के संबन्ध, आदर्श बनकर उभरेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 18 महीनों से ईरान, फ़्रांसीसी कंपनियों के साथ संपर्क में है और दोनों देशों के संबन्ध सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
ज्ञात रहे कि फ़्रांस के उड्डयनमंत्री एक शिष्टमण्डल के साथ रविवार को ईरान के लिए एयर फ़्रांस की पहली उड़ान से तेहरान पहुंचे थे। एयर फ़्रांस ने प्रतिबंधों के हटने के बाद ईरान के लिए अापनी उड़ानें रविवार से आरंभ कर दी हैं।