आईएईए के साथ रचनात्मक सहयोग के लिए हैं तैयारः मूसवी
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के साथ रचनात्मक सहयोग के लिए तैयार हैं।
सैयद अब्बास मूसवी ने गुरूवार को आईएईए के नए महानिदेशक Rafael Grossi राफ़ाएल ग्रोसी को बधाई देते हुए परमाणु निशस्त्रीकरण में इसके सदस्य देशों की महत्वपूर्ण भूमिका की ओर संकेत किया। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय संस्था पूरी निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह करेगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जेसीपीओए के संदर्भ में आईएईए की उल्लेखनीय भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि इस संस्था के नए महानिदेशक अपनी ज़िम्मेदारियों का उचित ढंग से निर्वाह करेंगे।
इसी बीच आईएईए में ईरान के राजदूत काज़िम ग़रीबाबादी ने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान हमेशा से ही एजेन्सी की निष्पक्ष और पेशावराना भूमिका पर बल देता आया है। उन्होंने कहा कि हमे आशा है कि वह हर प्रकार की परिस्थितियों में अपनी इस हैसियत और स्थान को बाक़ी रखेगी। उन्होंने एजेन्सी के अन्य सदस्य देशों से भी मांग की है कि वे आईएईए पर दबाव बनाने से दूर रहेें। काज़िम ग़रीबाबादी ने अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के नये प्रमुख रफ़ाएल ग्रोसी से भी अपील की है कि वह पूर्व प्रमुख की भांति ईरान के साथ तय पाने वाले परमाणु समझौते की रक्षा में अपनी प्रभावी भूमिका अदा करें।