आईएईए की एक निरीक्षक को ईरान ने नतंज़ परमाणु संयंत्र में क्यों नहीं घुसने दिया?
(last modified Thu, 07 Nov 2019 12:06:02 GMT )
Nov ०७, २०१९ १७:३६ Asia/Kolkata
  • आईएईए की एक निरीक्षक को ईरान ने नतंज़ परमाणु संयंत्र में क्यों नहीं घुसने दिया?

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने आईएईए की एक निरीक्षक को नतंज़ के परमाणु प्रतिष्ठान में घुसने न देने के कारणों का उल्लेख किया है।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए की एक निरीक्षक को पिछले हफ़्ते ईरान के नतंज़ परमाणु संयंत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने की ख़बर सामने आने के बाद ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने एक बयान जारी करके इसके कारणों का उल्लेख किया है। बयान में कहा गया है कि पिछले हफ़्ते संस्था के अधिकारियों ने आईएईए की एक निरीक्षक को नतंज़ के एटमी प्लांट के यूरेनियम संवर्धन की साइट में जाने से रोक दिया। बयान के अनुसार इसका कारण यह था कि उस निरीक्षक के पास संदिग्ध पदार्थ होने की आशंका थी।

 

ज्ञात रहे कि आईएईए के सभी निरीक्षक किसी भी परमाणु प्रतिष्ठान में जाने से पहले अपना सभी सामान नियंत्रण और चैकिंग के लिए देते हैं। नतंज़ के यूरेनियम संवर्धन विभाग के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि जब यह निरीक्षक प्रतिष्ठान में प्रवेश करना चाह रही थीं तभी चैकिंग मशीन ने अलर्ट का सिग्नल दिया जिसके बाद उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया और यह बात आईएईए को भी बता दी गई। ईरान ने इसी तरह आईएईए से कहा है कि वह इस संबंध में जांच करे और उसने लिखित रूप से यह बात स्वीकार भी कर ली है। उक्त निरीक्षक को मिली अनुमति रद्द किए जाने के बाद वह ईरान से वियना चली गई है। (HN)

टैग्स