नेतनयाहू ने एक हफ़्ते में 2 बार ईरान पर इल्ज़ाम लगाया
इस्राईल के प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने एक बार फिर ईरान के ख़िलाफ़ बेबुनियाद इल्ज़ाम लगाया।
उन्होंने गुरुवार की रात परमाणु ऊर्जा की अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्ज़ की वियना में बैठक के बाद बयान में दावा किया कि ईरान परमाणु बम बनाने का गुप्त कार्यक्रम चला रहा है।
नेतनयाहू ने योरोपीय देशों से उस चीज़ से निपटने का आग्रह किया जिसे उन्होंने ईरान की दुश्मनी भरी कार्यवाही कहा।
इससे पहले मंगलवार की रात को भी इस्राईली प्रधान मंत्री नेतनयाहू ने ईरान द्वारा परमाणु समझौते जेसीपीओए के तहत अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करने के लिए उठाए गए चौथे क़दम की प्रतिक्रिया में ईरान पर एटम बम बनाने का इल्ज़ाम लगाया था।
नेतनयाहू का यह हास्यास्पद बयान ऐसी हालत में सामने आया है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए अब तक अपनी 16 रिपोर्टों में ईरान की परमाणु गतिविधियों के शांतिपूर्ण होने और ईरान की ओर से परमाणु समझौते जेसीपीओए की पाबंदी होने की पुष्टि कर चुका है।
ईरान ने परमाणु समझौते से अमरीका के निकलने और इस निकलने की वजह से आर्थिक दुष्परिणाम की भरपाई करने में योरोपीय उपायों की नाकामी साबित होने के एक साल बाद 8 मई 2019 को कहा कि वह इस समझौते की धारा 26 और 36 के तहत अपनी कुछ प्रतिबद्धताओं को स्थगित कर रहा है।
ईरान अब तक जेसीपीओए के तहत अपनी प्रतिबद्धता को कम करने की दिशा में 4 बार क़दम उठा चुका है।
ईरान ने यह भी कहा है कि अगर जेसीपीओए के पक्ष अपने वादे को पूरा करने के लिए ज़रूरी क़दम उठाएं, तो ईरान भी पहले वाली हालत में बहुत तेज़ी से लौट आएगा।
परमाणु समझौते जेसीपीओए की धारा 26 और 36 के तहत अगर सामने वाला पक्ष अपने वचन का पालन न करे तो ईरान को यह अधिकार हासिल है कि वह अपनी प्रतिबद्धताओं को आंशिक रूप से या पूरी तरह रोक दे। (MAQ/N)