विदेश मंत्रालय में तलब किये गए स्वीज़रलैण्ड के राजदूत
(last modified Wed, 20 Nov 2019 13:14:56 GMT )
Nov २०, २०१९ १८:४४ Asia/Kolkata
  • विदेश मंत्रालय में तलब किये गए स्वीज़रलैण्ड के राजदूत

ईरान में अमरीकी हितों के संरक्षक के रूप में स्वीज़रलैण्ड के राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया।

ईरान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप पर विरोध जताते हुए ईरान के विदेश में स्वीज़रलैण्ड के राजदूत Marcus Leitner को बुधवार को तलब किया गया।  तेहरान में विदेश मंत्रालय तलब करके स्वीज़रलैण्ड के राजदूत को ईरान के आंतरिक मामलों में अमरीकी हस्तक्षेप से अवगत करवाया गया।

वाइट हाउस ने रविवार की शाम हस्तक्षेपपूर्ण बयान जारी करके उन अराजक तत्वों के समर्थन की घोषणा की जो ईरान में ईंधन के प्रयोग को नियंत्रित करने की योजना को लागू करने के बाद होने वाले शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को उसके मुख्य मार्ग से बदल रहे हैं।  इससे पहले इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता कह चुके हैं कि ईरान के शत्रु और क्रांति विरोधी तत्व, सदैव ही इस प्रकार के शरारती तत्वों का समर्थन करतेआए हैं जिनका काम हिंसा फैलाकर अशांति को समाप्त करना है।