परमाणु एजेन्सी के लिए ईरानी नियमों का पालन ज़रूरी है, विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता
(last modified Thu, 21 Nov 2019 11:36:19 GMT )
Nov २१, २०१९ १७:०६ Asia/Kolkata
  • परमाणु एजेन्सी के लिए ईरानी नियमों का पालन ज़रूरी है, विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी के निरीक्षक के पास से खतरनाक पदार्थ बरामद होने का उल्लेख करते हुए कहा कि आईएईए का कर्तव्य है कि वह ईरान के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के नियमों का पालन करे।

इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने गत 6 नवंबर को एक बयान जारी करके बताया था कि आईएईए की एक निरीक्षक के पास खतरनाक पदार्थ होने की वजह से उसे नतन्ज़ परमाणु प्रतिष्ठान में घुसने नहीं दिया गया था। 

बयान में बताया गया था कि इस घटना के बारे में पूरी जानकारी, आईएईए को दे दी गयी थी और इसके साथ ही यह भी बता दिया गया था कि ईरान में परमाणु प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए इस निरीक्षक की अनुमति रद्द कर दी गयी है। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि ईरान अपने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को अपना अधिकार समझता है और ईरान को आईएईए के लिए अपनी रिपोर्ट के बाद उसकी ओर से जवाब का इंतेज़ार है। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान और आईएईए के मध्य सहयोग, तय शुदा कार्यक्रम और नियमों के आधार पर जारी है और आईएईए के निरीक्षक समझौते के अनुसार ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हैं इसी दौरान आईएईए की एक निरीक्षक जब ईरान के एक परमाणु प्रतिष्ठान में प्रवेश कर रही थीं, उनके पास से खतरनाक पदार्थ बरामद हुआ। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने  अतीत में आईएईए के निरीक्षक तथा अन्य अधिकारियों के भेस में अपने प्रतिष्ठानों में विदेशियों  की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि पकड़ी गयी निरीक्षक ने भी अपने पास घातक पदार्थ की मौजूदगी स्वीकार की है किंतु उसकी विभिन्न वजहें बयान की हैं। 

उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को परमाणु ऊर्जा की अंतरराष्ट्रीय एजेन्सी की ओर से संतोषजनक उत्तर का इंतेज़ार है। (Q.A.)

टैग्स