ईरान पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों का मलेशिया विरोध करता हैः महातीर मुहम्मद
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82189-ईरान_पर_लगे_अमरीकी_प्रतिबंधों_का_मलेशिया_विरोध_करता_हैः_महातीर_मुहम्मद
ईरान पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों का मलेशिया का विरोध किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec १४, २०१९ १७:१३ Asia/Kolkata
  • ईरान पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों का मलेशिया विरोध करता हैः महातीर मुहम्मद

ईरान पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों का मलेशिया का विरोध किया है।

मलेशिया के प्रधानमंत्री ने अमरीका की ओर से ईरान के विरुद्ध लगाए गए प्रतिबंधों को ग़ैर क़ानूनी बताते हुए इन्हें राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र का हनन कर्ता बताया है।  महातीर मुहम्मद ने यह बात शनिवार को क़तर की राजधानी दोहा में एक सम्मेलन में कही।  उन्होंने कहा कि अमरीका की ओर से ईरान के विरुद्ध लगाए गए प्रतिबंधों का अनुसरण मलेशिया नहीं करेगा।

मलेशिया के प्रधानमंत्री महातीर मुहम्मद ने स्पष्ट किया कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के अनुसार संसार के किसी भी देश के विरुद्ध प्रतिबंध लगाने का अधिकार केवल राष्ट्रसंघ को है।ज्ञात रहे कि अमरीकी वित्तमंत्रालय ने बुधवार को ईरान और उसके व्यापारिक सहयोगियों के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाए हैं।