ईरान, दुश्मनों के विस्तारवाद का कड़ा जवाब देगाः जनरल दहक़ानी
(last modified Mon, 16 Dec 2019 05:16:31 GMT )
Dec १६, २०१९ १०:४६ Asia/Kolkata
  • ईरान, दुश्मनों के विस्तारवाद का कड़ा जवाब देगाः जनरल दहक़ानी

रक्षा उद्योग में ईरान के सुप्रीम कमांडर के सलाहकार ने कहा है कि अगर दुश्मन ने ईरान के लिए सीमितता और अशांति उत्पन्न करने की कोशिश की तो उसे बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा।

ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ानी ने अलआलम टीवी से बात करते हुए कहा कि दुश्मन से मुक़ाबले के लिए ईरान की सेना पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि अमरीका ने अपने सैनिकों को क्षेत्र में भेज कर ईरान के लिए सरल लक्ष्य बना दिए हैं। उन्होंने पश्चिम, अरब व ज़ायोनी त्रिकोण को पश्चिमी एशिया के क्षेत्र में अशांति का कारण बताया और कहा कि इस क्षेत्र में अशांति पैदा करके साम्राज्यवादी शक्तियां यहां के स्रोतों को को लूटना और हथियार बेचना चाहती हैं।

 

रक्षा उद्योग में ईरान के सुप्रीम कमांडर के सलाहकार ने इस बात पर बल देते हुए ईरान कभी भी क्षेत्र में तनाव पैदा करने की कोशिश नहीं करता, कहा कि ईरान, क्षेत्र की सुरक्षा व स्थिरता का रक्षक है और उसने क्षेत्र की स्थिरता की रक्षा के लिए सबसे अधिक ख़र्च उठाया है। ब्रिगेडियर जनरल हुसैन दहक़ानी ने इसी तरह इराक़ के हालात की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि सऊदी अरब, इस्राईल और अमरीका, इराक़ में जनता की आपत्तियों के दौरान नई नई शैलियां अपना रहे हैं और वे नहीं चाहते कि इराक़ एक स्वाधीन और मज़बूत देश बने। (HN)

टैग्स