देशों के साथ व्यापार के लिए नये रास्ते तलाश कर लिएः रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि आज हमें दुनिया के देशों के साथ व्यापार के लिए नयी शैली मिल गयी है और भारत, मलेशिया, तुर्की, चीन और रूस जैसे देशों के साथ मिलकर व्यापार में नये क़दम बढ़ाए हैं।
राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि बैंकिंग और वित्तीय मुद्दों के संबंध में ईरान, मलेशिया, तुर्की और क़तर के बीच पूरी सहमति पायी जाताी है और चारों पक्षों ने इस बात पर बल दिया है कि दुनिया को डाॅलर से मुक्ति पा लेनी चाहिए।
उन्होंने यह बयान करते हुए कि आज मलेशिया बैठक में शामिल देशों सहित समस्त देश, ईरानी राष्ट्र पर दबाव के लिए अमरीका को ज़िम्मेदार क़रार देते हैं, कहा कि किसी को भी बात में संदेह नहीं है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अपने वचनों का पूरी तरह पालन किया है और और उसने क्षेत्रीय और दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए क़दम बढ़ाया है और सामने वाले पक्ष ने ही समझौते का उल्लंघन किया है।