स्वीट्ज़रलैंड के राजदूत को ईरानी विदेशमंत्रालय में तलब किया गया
Jan ०३, २०२० १३:५८ Asia/Kolkata
ईरान ने जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इसका उचित उत्तर दिया जायेगा
तेहरान में अमेरिकी हितों के संरक्षक स्वीट्ज़रलैंड के राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब किया गया और जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर कड़ी आपत्ति जताई गयी।
इसी प्रकार ईरान की ओर से कहा गया है कि इसका उचित जवाब दिया जायेगा।
ज्ञात रहे कि अमेरिका के सैनिक हेलीकाप्टर ने शुक्रवार की सुबह इराक़ की राजधानी बग़दाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के कारवां पर राकेट से हमला किया जिसमें ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल के कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी और अबू मेहदी अलमोहन्दिस और हश्दुश्शाबी के कई जवान शहीद हो गये। mm
टैग्स