स्वीट्ज़रलैंड के राजदूत को ईरानी विदेशमंत्रालय में तलब किया गया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i82776-स्वीट्ज़रलैंड_के_राजदूत_को_ईरानी_विदेशमंत्रालय_में_तलब_किया_गया
ईरान ने जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इसका उचित उत्तर दिया जायेगा
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०३, २०२० १३:५८ Asia/Kolkata
  • स्वीट्ज़रलैंड के राजदूत को ईरानी विदेशमंत्रालय में तलब किया गया

ईरान ने जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि इसका उचित उत्तर दिया जायेगा

तेहरान में अमेरिकी हितों के संरक्षक स्वीट्ज़रलैंड के राजदूत को विदेशमंत्रालय में तलब किया गया और जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत पर कड़ी आपत्ति जताई गयी।

इसी प्रकार ईरान की ओर से कहा गया है कि इसका उचित जवाब दिया जायेगा।

ज्ञात रहे कि अमेरिका के सैनिक हेलीकाप्टर ने शुक्रवार की सुबह इराक़ की राजधानी बग़दाद में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के कारवां पर राकेट से हमला किया जिसमें ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल के कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी और अबू मेहदी अलमोहन्दिस और हश्दुश्शाबी के कई जवान शहीद हो गये। mm