ज़रीफ़-मोदी मुलाक़ात, चाबहार सहित अहम मुद्दों पर बातचीत
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i83163-ज़रीफ़_मोदी_मुलाक़ात_चाबहार_सहित_अहम_मुद्दों_पर_बातचीत
विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटवार्ता की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १५, २०२० १९:१३ Asia/Kolkata
  • ज़रीफ़-मोदी मुलाक़ात, चाबहार सहित अहम मुद्दों पर बातचीत

विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भेंटवार्ता की।

यह भेंटवार्ता नई दिल्ली में मंगलवार से जारी रायसीना डायलॉग के मौक़े पर हुयी। इस मुलाक़ात में दोनों देशों के आपसी संबंधों, व्यापारिक व आर्थिक सहयोग ख़ास तौर पर ऊर्जा और चाबहार बंदरगाहर के विकास में आपसी सहयोग सहित अहम क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ।

ईरानी विदेश मंत्री रायसीना डायलॉग में भाग लेने के लिए मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे थे।

रायसीना डायलॉग में ईरानी विदेश मंत्री ने भाषण देने के अलावा भारतीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हम्दुल्लाह मोहिब और स्टोनिया के विदेश मंत्री उर्मास रेनसालू से भेंट में क्षेत्र और दुनिया के ताज़ा हालात पर विचार विमर्श किया।(MAQ/N)