वीडियो रिपोर्टः ईरान के संसद सभापति का लेबनान दौरा, दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
Feb १७, २०२० १६:३३ Asia/Kolkata
लारीजानी ने अपनी इस यात्रा के उद्देश्य के बारे में कहा कि लेबनान एक आज़ाद देश है, ईरानी राष्ट्र लेबनान को बहुत महत्व देता है, मैं इस देश की जनता को मुबारकबाद देना चाहता हूं कि उन्होंने दुश्मनों की साज़िशों को नाकारते हुए एक नई सरकार को चुना है और हम भी यह प्रयास करेंगे कि हमारे आपसी संबंध उच्च स्तर के रहें। ईरानी संसद सभापति ने अपनी इस यात्रा में लेबनानी राष्ट्रपति मीशल औन, संसद सभापति नबीह बिर्री और प्रधानमंत्री हस्सान दियाब से दिपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है।