कोरोना की रोकथाम में ईरान दुनिया के बहुत से देशों से आगे हैः संसद सभापति
(last modified Thu, 26 Mar 2020 13:15:41 GMT )
Mar २६, २०२० १८:४५ Asia/Kolkata
  • कोरोना की रोकथाम में ईरान दुनिया के बहुत से देशों से आगे हैः संसद सभापति

इस्लामी गणतंत्र ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने कहा है कि ईरान, कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में दुनिया के बहुत से देशों से आगे है।

संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी ने तेहरान में आईआरजीसी के बायोलाजिक रक्षा अभ्यास के उद्धाटन कार्यक्रम में कहा कि कोरोना वायरस बहुत तेज़ी के साथ फैलता है।

उन्होंने कहा कि अमरीका और यूरोपीय देश अपने समस्त आधुनिक और विकासित संसाधनों के बावजूद आज कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं।

डाक्टर अली लारीजानी ने कोरोना का मुक़ाबला करने के क्षेत्र में ईरान की कार्यवाहियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय और अन्य संस्थाएं देश की सशस्त्र सेना के सहयोग से कोरोना वायरस का मुक़ाबला करने के लिए संघर्षरत तरीक़े से मैदान में सक्रिय हैं और वह इस क्षेत्र में अन्य देशों के मुक़ाबले में काफ़ी आगे हैं।

ज्ञात रहे कि ईरान में कोरोना वायरस के विरुद्ध रोकथाम की कार्यवाही किए जाने के साथ साथ पीड़ितों और संक्रमितों के उपचार और संदिग्ध लोगों की पहचान और उनको क्वारंटाइन में रखने की प्रक्रिया व्यापक स्तर पर जारी है और इस प्रक्रिया में जनता भी बढ़चढ़कर सहयोग कर रही है। (AK)

टैग्स