कोरोना से संक्रमित संसद सभापति लारीजानी की हालत में सुधार, अस्पताल ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी, अगले सप्हांत तक संभाल लेंगे संसद का कार्यभार
(last modified Fri, 10 Apr 2020 15:20:18 GMT )
Apr १०, २०२० २०:५० Asia/Kolkata
  • कोरोना से संक्रमित संसद सभापति लारीजानी की हालत में सुधार, अस्पताल ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी, अगले सप्हांत तक संभाल लेंगे संसद का कार्यभार

ईरान के संसद सभापति कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

डाक्टर लारीजानी के सलाहकार हसन ज़मानी ने तसनीम न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार से बातचीत में बताया कि संसद सभापति की हालत ठीक है उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है इसलिए वह घर में ही आराम कर रहे हैं अस्पताल ले जाने की ज़रूरत नहीं पड़ी है।

ज़मानी ने बताया कि अली लारीजानी डाक्टरों के संपर्क में हैं और डाक्टरों का कहना है कि उन्हें अस्पताल में एडमिट होने की ज़रूरत नहीं है। ज़मानी ने बताया कि पिछले दिनों की तुलना में अब अली लारीजानी की हालत काफ़ी बेहतर है। डाक्टरों की सलाह के अनुसार वह 15 दिन तक होम क्वैरंटाइन में रहेंगे और उसके बाद संसद का काम संभालेंगे।

ज़मानी ने बताया कि अगले सप्ताह के अंत तक डाक्टर लारीजानी संसद की बैठक में भाग लेना शुरू कर देंगे।

टैग्स