अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों का विरोध होना ही चाहिएः ईरान
(last modified Wed, 15 Apr 2020 11:00:39 GMT )
Apr १५, २०२० १६:३० Asia/Kolkata
  • अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों का विरोध होना ही चाहिएः ईरान

ईरान के राजदूत ने कहा है कि अमरीकी प्रतिबंधों के मुक़बाले में भारत सहित विश्व समुदाय को सामने आने की ज़रूरत है।

भारत में ईरान के राजदूत ने कहा है कि तेहरान को अपक्षा है कि भारत सहित पूरा विश्व समुदाय, अमरीका के एकपक्षीय प्रतिबंधों का विरोध करेगा।

अली चगीनी ने बुधवार को नई दिल्ली में हिंदुस्तान टाइम्स समाचारपत्र को दिये साक्षात्कार में कहा कि अमरीका के ग़ैर क़ानूनी और अमानवीय प्रतिबंधों के कारण पूरी क्षमता के बावजूद ईरान का स्वास्थ्य मंत्रालय परोक्ष या अपरोक्ष रूप में प्रभावित हुआ है।  ईरान के राजदूत ने कहा कि हालांकि अमरीका का दावा है कि खाद्ध पदार्थों और चिकित्सा उपकरणों को प्रतिबंधों से छूट हासिल है किंतु विभिन्न देशों में ईरान की संपत्ति के सीज़ हो जाने के कारण देशों के साथ बैंकिंग नहीं हो पा रही है।  एसे में अमरीकी प्रतिबंध, हर प्रकार के मानवीय आदान-प्रदान में बाधा बना हुआ है।

अली चगीनी ने इस ओर संकेत करते हुए कि कोरोना का बैकसिन बनाने के लिए दो देश, परस्पर सहयोग कर सकते हैं कहा कि ईरान की दवा बनाने वाली कंपनियों ने बहुत बड़े पैमाने पर कोरोना की पहचान करने वाले किट बनाने शुरू कर दिये हैं जो इसके मरीज़ों की पहचान में खरे उतरे हैं।  भारत में मौजूद ईरान के राजदूत ने कहा कि स्वास्थ्य प्रोटोकोल के आधार पर भारत तथा ईरान के बीच वस्तुओं की लेनदेन जारी रहे।  उन्होंने कहा कि यह विषय सहयोग को बढ़ाने की भूमिका प्रशस्त कर सकता है।