सेना अपने ईमान की ताक़त और अपने पूरे अस्तित्व से देश और जनता की सेवा करती हैः लारीजानी
(last modified Fri, 17 Apr 2020 07:09:13 GMT )
Apr १७, २०२० १२:३९ Asia/Kolkata
  • सेना अपने ईमान की ताक़त और अपने पूरे अस्तित्व से देश और जनता की सेवा करती हैः लारीजानी

ईरान के संसद सभापति डाक्टर लारीजानी ने सेना दिवस के अवसर पर अपने बयान में कहा कि सेना ने आठ वर्षीय ईरान इराक़ युद्ध में और उसके बाद के दौर में हमेशा देशवासियों की सेवा की है।

संसद सभापित लारीजानी ने कहा कि आठ वर्षीय युद्ध में भी सेना की भूमिका बेहद सरानीय रही जबकि उसके बाद प्राकृतिक आपदाओं और अब कोरोना वायरस की महामारी के समय भी सेना ने मूल्यवान योगदान दिया है।

डाक्टर लारीजानी ने शुक्रवार को कहा कि सेना अपने ईमान की ताक़त और अपने पूरे अस्तित्व से देश और जनता की सेवा करती है।

संसद सभापति ने कहा कि सेना हमेशा दुशमनों की साज़िशों को नाकाम बनाती रही है इसमें कोई शक नहीं कि ईरान को आज हासिल गौरव और प्रतिष्ठा में सेना की भूमिका महत्वपूर्ण है।

टैग्स