ईरान ने अमरीका की फिर क्लास ली, प्रतिबंधों को बताया अमानवीय
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i86494-ईरान_ने_अमरीका_की_फिर_क्लास_ली_प्रतिबंधों_को_बताया_अमानवीय
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि विश्व समुदाय का भविष्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है और यूरोपीय संघ को अमरीका की अमानवीय कार्यवाहियों के मुक़ाबले में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २१, २०२० ००:१२ Asia/Kolkata
  • ईरान ने अमरीका की फिर क्लास ली, प्रतिबंधों को बताया अमानवीय

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि विश्व समुदाय का भविष्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है और यूरोपीय संघ को अमरीका की अमानवीय कार्यवाहियों के मुक़ाबले में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

डाक्टर हसन रूहानी ने इटली के प्रधानमंत्री जोज़पा कोन्टो से टेलीफ़ोनी वार्ता में कोरोना वायरस से तबाही की वजह से इटली की जनता से सहृदयता व्यक्त की और कहा कि इन कठिन हालात में ईरानी पर अमरीकी दबाव, हर काल से अधिक अमानीय रहे हैं और इन दबावों का जारी रहना, एक राष्ट्र के विरुद्ध अपराध और पाश्विक कार्यवाही है और यह समस्त मानवीय सिद्धांतों और अंतर्राष्ट्रीय नियमों के विरुद्ध हैं।

डाक्टर हसन रूहानी ने कहा कि खेद की बात है कि यूरोप की ओर से अभी तक ध्यान योग्य और प्रभावी कार्यवाहियां नहीं की गयीं।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि क्षेत्र की सुरक्षा, समस्त क्षेत्रीय देशों के सहयोग से ही संभव है और विदेशियों विशेषकर अमरीका के हस्तक्षेप से क्षेत्र में अशांति पैदा हो रही है।

इस टेलीफ़ोनी वार्ता में इटली के प्रधानमंत्री ने ईरानी सरकार और जनता से सहृदयता व्यक्त करते हुए कहा कि तेहरान को जो समस्याएं हैं उन्हें रोम अच्छी तरह समझता है।

उनका कहना था कि इटली कोरोना वायरस से मुक़ाबले के लिए दोनों देशों के संयुक्त अनुभवों के आदान प्रदान का स्वागत करता है। (AK)