अमरीकी धमकियों के बावजूद दूसरा ईरानी टैंकर भी पहुंचा वेनेज़ोएला
(last modified Mon, 25 May 2020 13:35:56 GMT )
May २५, २०२० १९:०५ Asia/Kolkata
  • अमरीकी धमकियों के बावजूद दूसरा ईरानी टैंकर भी पहुंचा वेनेज़ोएला

क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा है कि वेनेज़ोएला में ईरान के तेल टैंकरों के प्रवेश ने इस देश पर लगे प्रतिबंधों को धराशाई कर दिया।

ईरान का दूसरा तले टैंकर भी अब वेनेज़ोएला के जलक्षेत्र में दाखिल हो चुका है।  तसनीम समाचार एजेन्सी केअनुसार ईरान का दूसरा तले टैंकर वेनेज़ोएला की एयरफोर्स और नौसेना के संरक्षण में अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा है।

इसी बीच क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डिआज़ कानेल ने सोमवार को ट्वीट करके बताया कि वेनेज़ोएला की बंदरगाह पर ईरान के तेल टैंकर के आगमन ने क्यूबा पर लगे अमरीकी प्रतिबंधों को तोड़ दिया।  क्यूबा के राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान ने अपना तेल टैंकर वेनेज़ोएला भेजकर यह साबित कर दिया कि वेनेज़ोएला के ख़िलाफ़ अमरीकी नाकाबंदी की कोई हैसियत नहीं है।  उन्होंने कहा कि यह नाकाबंदी आपराधिक है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।  इसी बीच वेनेज़ुएला की सरकार और जनता ने अमरीकी धमकियों की परवाह न करते वेनेज़ुएला पहुंचने वाले ईरानी तेल टैंकर का स्वागत किया।  वहां की जनता ने ईरान के इस क़दम के लिए तेहरान का आभार व्यक्त किया।  ईरानी तेल टैंकरों के रास्ते में रुकावट डालने की अमरीका की कड़ी धमकियों के बावजूद, मित्र देश की ईंधन की ज़रूरतों की आपूर्ति के लिए ईरान के इस क़दम की वेनेज़ुएला में जमकर तारीफ़ हो रही है।

वेनेज़ोएला के लिए ईंधन ले जा रहे ईरान के पांच तेल टैंकरों में से पहला तेल टैंकर कल इस देश के विशेष आर्थिक ज़ोन में पहुचा था। अमरीका ने इस तरह के संकेत दिए थे कि वेनेज़ोएला जाने वाले ईरानी तेल टैंकरों को वह रोक सकता है। ईरान ने अमरीकी धमकी के जवाब में कहा था कि यदि अमरीका ने हस्तक्षेप किया तो उसे इसका ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा।  ईरान के झंडे के साथ लंबी समुद्री यात्रा तय करने वाला टैंकर फ़ोरचुन, शनिवार की रात ईईसी ज़ोन में पहुंचा था।  फ़ोरचुन के बाद ईरान के चार और टैंकर क्लावेल, द फ़ारेस्ट, द फ़ैक्सन और पेटुनिया भी वेनेज़ोएला के तट की ओर बढ़ रहे हैं।  इन तेल टैंकरों में लगभग 15 लाख बैरल पेट्रोल लदा है जिसे काराकास पहुंचाया जाएगा।

ज्ञात रहे कि वेनेज़ोएला इस समय गंभीर ईंधन संकट से जूझ रहा है।  अमरीका ने इस देश की नाकाबंदी कर रखी है। तेल के बड़े भंडारों का मालिक होने के बावजूद, अमरीका के कड़े प्रतिबंधों की वजह से वेनेज़ोएला में ईंधन का संकट उत्पन्न हो गया है।