अमरीकी कार्यवाहियों के बारे में स्वीज़रलैण्ड प्रभावी भूमिका निभाएः रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि अमरीका की ग़ैर क़ानूनी कार्यवाहियों के बारे में स्वीज़रलैण्ड को प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए।
ईरान के राष्ट्रतपि का कहना है कि तेहरान को अपेक्षा है कि ईरान के विरुद्ध अमानवीय एवं ग़ैर क़ानूनी अमरीकी प्रतिबंधों को रुकवाने के संबन्ध में स्वीज़रलैण्ड अपनी भूमिका निभाए। डाक्टर हसन रूहानी ने मंगलवार को स्वीज़रलैण्ड की राष्ट्रपति Simonetta Sommaruga सिमोनेटा सोमारुगा से टेलिफोन पर बात की। उन्होंने वित्तीय तंत्र को लागू कराने में स्वीज़रलैण्ड के प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान कठिन परिस्थितियों में यह वत्तीय तंत्र प्रभावी सिद्ध हो सकता है। हसन रूहानी ने कहा कि आशा की जाती है कि कि इस वत्तीय तंत्र के सक्रिय होने के साथ ही कुछ देशों में ईरान के वित्तीय संसाधनों को संचालित किया जा सकता है।
उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय समझौते के रूप में जेसीपीओए को सुरक्षित बनाने के महत्व की ओर संकेत किया। राष्ट्रपति के अनुसार यूरोप को भी परमाणु समझौते से संबन्धित अपने वादों पर अमल करते हुए इस समझौते को अधिक मज़बूत बनाना चाहिए।
इस टेलिफोनी वार्ता में स्वीज़रलैण्ड की राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस जैसी समस्याए से निबटने में दोनो देशों के बीच अनुभवों के आदान-प्रदान का स्वागत किया।