आईएईए द्वारा अपुष्ट सूचनाओं का हवाला ख़तरनाक चलन है, ईरान
(last modified Sat, 20 Jun 2020 08:39:50 GMT )
Jun २०, २०२० १४:०९ Asia/Kolkata
  • आईएईए द्वारा अपुष्ट सूचनाओं का हवाला ख़तरनाक चलन है, ईरान

ईरान की राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने, आईएईए द्वारा अपुष्ट सूचनाओं के हवाले को ख़तरनाक चलन कहा है।

ईरान की राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रवक्ता बहरूज़ कमालवंदी ने आईएईए के निदेशक मंडल द्वारा ईरान विरोधी प्रस्ताव पास होने की प्रतिक्रिया में कहा कि एजेंसी और उसके सदस्य अपुष्ट सूचनाओं की बुनियाद पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं।

उन्होंने शनिवार को कहा कि आईएईए की रिपोर्ट के आधार पर निदेशक मंडल का हालिया फ़ैसला ग़लत सूचनाओं के आधार पर है जिसमें रिपोर्ट में ज़िक्र हुयी दो जगहों तक पहुंच की मांग की गयी है।

बहरूज़ कमालवंदी ने कहा कि ईरान के आईएईए के साथ सार्थक सहयोग और एजेंसी की 18 रिपोर्टों में ईरान की परमाणु गतिविधियों के शांतिपूर्ण होने की पुष्टि के बावजूद, कुछ लोग ईरान की फ़ाइल के तकनीकी व क़ानूनी रूप को सुरक्षा व राजनैतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।(MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

 

 

टैग्स