शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की जासूसी करने वाले को हुई फांसी
(last modified Mon, 20 Jul 2020 03:57:14 GMT )
Jul २०, २०२० ०९:२७ Asia/Kolkata
  • शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की जासूसी करने वाले को हुई फांसी

अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए और इस्राईल की ख़ुफ़िया एजेंसी मूसाद के लिए काम करने वाले एक जासूस को फांसी पर लटका दिया गया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अमेरिका और इस्राईल की बदनाम ज़माना ख़ुफ़िया एजेंसियां सीआईए और मूसाद के जासूस महमूद मूसवी मजद को सोमवार की सुबह फांसी पर लटका दिया गया। अमेरिकी डॉलर के बदले महमूद मूसवी अपने ईमान और देश का सौदा करना वाले महमूद मूसवी मजद ने ईरान के कई सुरक्षा क्षेत्रों में जासूसी की थी। इस अमेरिकी-इस्राईली जासूस ने ईरान की सशस्त्र बलों, आईआरजीसी की क़ुद्स ब्रिगेड और विशेषकर शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी के ठहरने के स्थानों की जानकारियों को एकत्रित करता था और दुश्मनों तक पहुंचाता था। लंबे समय तक अदालत में चली कार्यवाही के बाद न्यायलय ने उसे फांसी की सज़ा सुनाई थी।

उल्लेखनीय है कि महमूद मूसवी मजद 10 अक्टूबर 2018 को गिरफ़्तार किया गया था और तब से उसपर इस्लामी गणतंत्र ईरान की अदालत में मुक़दमा चल रहा था और 25 अगस्त 2019 को उसको न्यायलय ने फांसी की सज़ा सुना दी थी। जिस सज़ा को ईरान की सर्वच्च अदालत ने भी बाक़ी रखा और 20 जुलाई 2020 सोमवार को सुबह तड़के उसे फांसी पर लटका दिया गया। (RZ)



ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए