ईरान क्षेत्रीय देशों के साथ वार्ता करने के लिए तैयार
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि तेहरान पश्चिमी एशिया के सभी देशों के साथ वार्ता करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने सोमवार को इर्ना से बातचीत करते हुए कहा कि, तेहरान की प्राथमिकता हमेशा से यही रही है कि क्षेत्र में शांति व स्थिरता स्थापित रहे और इसी परिप्रेक्ष्य में इस्लामी गणतंत्र ईरान यह कहता आया है कि क्षेत्रीय देशों की बीच वार्ता होती रहनी चाहिए ताकि बाहरी लोग क्षेत्रीय मामलों में हस्तक्षेप न कर सकें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए एक ही रास्ता है और वह है आपसी बातचीत का। उन्होंने कहा कि वार्ता के ज़रिए न केवल क्षेत्र में शांति व स्थिरता स्थापित होगी बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था में भी प्रगति देखने को मिलेगी।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, तेहरान, रियाज़ के संबंध में कई बार अपनी सैद्धांतिक और सुसंगत नीति का एलान कर चुका है। उन्होंने कहा कि, अब यह ज़िम्मेदारी सऊदी अरब के अधिकारियों की है कि वह ईरान की इस पेशकश को कैसे लेते हैं और उनका जवाब क्या होता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात पर बल दिया कि, गलतफ़हमियों और आपसी विवाद को समाप्त करने के लिए वार्ता के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। (RZ)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए