अमरीका को आतंकवादियों के समर्थन का जवाब देना होगाः मूसवी
सैयद अब्बास मूसवी ने तुंदर नामक आतंकवादी गुट के प्रमुख की गिरफ़्तारी के संदर्भ में कहा है कि अमरीका द्वारा समर्थित आतंकवादी गुटों की विध्वंसक कार्यवाहियों का जवाब अमरीका को देना होगा।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीका को उस समर्थन का जवाब देना होगा जो वह एसे आतंकवादी गुटों का कर रहा है जो वहां से बैठकर ईरान के भीतर आतंकवादी कार्यवाहियों का निर्देशन करते हैं।
सैयद अब्बास मूसवी ने तुंदर नामक आतंकवादी गुट के प्रमुख की गिरफ़्तारी के संदर्भ में शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि अमरीकी सरकार एसे में स्वयं को ईरानी राष्ट्र के साथ बता रही है कि जब उसने इस प्रकार के आतंकी लोगों को अपने यहां शरण दे रखी है जो अमरीका में बैठकर ईरान के भीतर आतंकवादी एवं विध्वंसक कार्यवाहियों का निर्देशन करते हैं। यह वे लोग हैं जिनके हाथ ईरानियों के खून में रंगे हुए हैं।
ज्ञात रहे कि ईरान के इन्टेलिजेंस मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी करके बताया है कि अमरीका मेंं बैठकर ईरान में आतंकवादी कार्यवाहियों का निर्देशन करने वाले "जमशीद शारमहद" को गिरफ़्तार कर लिया गया जो तुंदर नामक आतंकवादी गुट का प्रमुख है।