ईरान की धमकी, अगर परमाणु समझौते के लिए ख़तरा पैदा हुआ तो...
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i90166-ईरान_की_धमकी_अगर_परमाणु_समझौते_के_लिए_ख़तरा_पैदा_हुआ_तो...
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई राजदूत ने कहा कि ईरान, परमाणु समझौते और प्रस्ताव 2231 को पेश चैलेजों का उचित जवाब देगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २२, २०२० १२:२४ Asia/Kolkata
  • ईरान की धमकी, अगर परमाणु समझौते के लिए ख़तरा पैदा हुआ तो...

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई राजदूत ने कहा कि ईरान, परमाणु समझौते और प्रस्ताव 2231 को पेश चैलेजों का उचित जवाब देगा।

मजीद तख़्त रवान्ची ने वाशिंग्टन में हथियारों को कंट्रोल करने वाली एक संस्था के कार्यक्रम में इस सवाल के जवाब में कि परमाणु समझौते में अपने वचनों में कमी से ईरान का क्या मक़सद है और क्या ईरान भविष्य में कोई नई कार्यवाही करेगा, कहा कि यह परमाणु समझौते और प्रस्ताव 2231 के लिए पैदा होने वाले ख़तरों और चैलेन्जों पर निर्भर है।

उनका कहना था कि ईरान, परमाणु समझौते और प्रस्ताव 2231 के लिए पैदा किए जाने वाले चैलेंजों का उचित जवाब देगा।

मजीद तख़्तरवान्ची ने कहा कि अराक परमाणु प्रतिष्ठान के बारे में अपने सहयोगियों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ईरान परमाणु प्रतिष्ठान के उस भाग को विकसित नहीं कर सका तो फिर अतीत की योजना की ओर लौट जाएगा जो स्थानीय बनावट से संबंधित है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!