ईरानी राष्ट्र, आशूरा की संस्कृति से साज़िशों को विफल बनाया हैः रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i90272-ईरानी_राष्ट्र_आशूरा_की_संस्कृति_से_साज़िशों_को_विफल_बनाया_हैः_रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के आंदोलन से प्रेरित प्रतिरोध के माध्यम से बड़ी शक्तियों की साज़िशों को नाकाम बनाया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २६, २०२० १३:३५ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्र, आशूरा की संस्कृति से साज़िशों को विफल बनाया हैः रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के आंदोलन से प्रेरित प्रतिरोध के माध्यम से बड़ी शक्तियों की साज़िशों को नाकाम बनाया है।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने बुधवार को मंत्रीमंडल की बैठक में इस बात का उल्लेख करते हुए कि सन 2018 में व्यापक प्रतिबंधों और अभूतपूर्व दबाव के चलते देश की आय में 50 अरब डाॅलर की कमी हुई, कहा कि सामान्य हालात में दुश्मन के समीकरण सही थे लेकिन ईरानी जनता द्वारा आशूरा की संस्कृति पर भरोसे और उस दुश्मन के मुक़ाबले में प्रतिरोध ने, जो हर दिन एक नई साज़िश रच रहा है, उसके सभी षड्यंत्रों को विफल बना दिया।

 

राष्ट्रपति रूहानी ने ईरान की जनता को घुटने टेकने पर मजबूर करने के लिए दुश्मन की विभिन्न साज़िशों की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि ईरानी राष्ट्र ने साज़िशों व दबावों के मुक़ाबले में प्रतिरोध से काम लेकर दुश्मन को कामयाब नहीं होने दिया और ईरान की सरकार गिराने का उसका लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि पिछले दो बरसोंं में अत्यधिक प्रतिबंधों व अधिकतम दबाव के बावजूद ईरान में बहुत सी परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है, कहा कि सिर्फ़ पिछले पांच महीनों में देश में 21 बड़ी व अहम परियोजनाएं शुरू की गई हैं जिनमें से केवल एक की लागत 5 अरब डाॅलर है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!