पैग़म्बरे इस्लाम (स) के अनादर के विरोध में ईरान में प्रदर्शन
फ़्रांसीसी पत्रिका द्वारा हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स) के अनादर के विरोध में कल ईरान में प्रदर्शन किये जाएंगे।
ईरान की साज़माने तबलीग़ाते इस्लामी ने एलान किया है कि गुरूवार को देशव्यापी प्रदर्शन किये जाएंगे। तबलीग़ाते इस्लामी की समन्वय परिषद के उपाध्यक्ष नुस्रतुल्लाह लुत्फ़ी ने बुधवार को कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा (स) के अनादर की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि फ़्रांसीसी पत्रिका द्वारा हज़रत मुहम्मद के अनादर के विरोध में कल प्रदर्शन किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन प्रदर्शनों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने फ़्रान्सीसी पत्रिका, शार्ली हेब्दो द्वारा पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम का अनादर किए जाने की कड़ी निंदा की है।उन्होंने कहा है कि इस बड़े अपराध की निंदा न करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का बहाना पूरी तरह से अस्वीकार्य, ग़लत और धूर्ततापूर्ण है। वरिष्ठ नेता ने कहा कि मध्यपूर्व के लिए अमरीका व ज़ायोनी शासन द्वारा तैयार किए गए शर्मनाक षड्यंत्रों की तरफ़ से लोगों का ध्यान हटाने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की गई है।
ज्ञात रहे कि फ़्रान्स की एक पत्रिका "चार्ली हेब्दू" ने पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही व सल्लम के एक अपमानजनक कार्टून को पुनः प्रकाशित किया है जिसपर व्यापक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।