रूहानी ने दी जापान के नए प्रधानमंत्री को बधाई
ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने "योशिहिदे सुगा" के जापान के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है।
राष्ट्रपति रूहानी ने आशा व्यक्त की है कि योशिहिदे सुगा के प्रधानमंत्री बनने से व्यापारिक और आर्थिक क्षेत्रों सहित अन्य क्षेत्रों में ईरान और जापान के संबन्ध अधिक विस्तृत होंगे। योशिहिदे सुगा को भेजे बधाई संदेश में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिन्ज़ो आबे की सेवाओं की सराहना की।
अपने बधाई संदेश में हसन रूहानी ने लिखा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की नीति सदा ही क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांति एवं सुरक्षा को सुदृढ करने पर आधारित रही है। उन्होंने लिखा है कि हम आशा करते हैं कि विगत की ही भांति भविष्य में भी ईरान तथा जापान के बीच सहयोग जारी रहेगा।
ज्ञात रहे कि बुधवार 16 सितंबर 2020 को जापान की संसद ने योशिहिदो सुगा को इस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना।