विदेशमंत्री कुवैत में, नये नरेश से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i91329-विदेशमंत्री_कुवैत_में_नये_नरेश_से_महत्वपूर्ण_मुद्दों_पर_चर्चा
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने अपने कुवैत दौरे में इस देश के नये नरेश से भेंटवार्ता की।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct ०४, २०२० १८:४४ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री कुवैत में, नये नरेश से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने अपने कुवैत दौरे में इस देश के नये नरेश से भेंटवार्ता की।

ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी के प्रतिनिधित्व में कुवैत का दौरा किया और इस देश की जनता और सरकार को कुवैत नरेश शैख़ सबाह अलअहमद अलजाबिर अस्साबाह के निधन पर सांत्वना दी।

विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने इस दौरे में कुवैत के नये नरेश से मुलाक़ात करके उन्हें ईरान की ओर से सांत्वना पेश करने के साथ ही कुवैत का नया नरेश बनने पर उन्हें बधाई दी और तेहरान के समर्थन का विश्वास दिलाया।

मंगलवार को कुवैत नरेश शैख़ सबाह अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह का निधन हो गया था। उनकी उम्र 91 साल थी। कुवैत सरकार ने एक बयान जारी करके क्राउन प्रिंस नुवाफ़ अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह को देश का नया नरेश नियुक्त कर दिया। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए