क्षेत्रीय समस्याओं का कारण विदेशी सैनिकों की उपस्थितिः ज़रीफ़
ईरान के विदेशमंत्री ने क्षेत्रीय समस्याओं का कारण विदेशी सैनिकों की उपस्थिति को बताया है।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने जापान के विदेशमंत्री मूतेगी के साथ वार्ता में यह बात कही। उन्होंने बुधवार को अपने जापानी समकक्ष के साथ क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने इस वार्ता में ईरानी जनता के लिए दवाएं और खाद्य पदार्थ ख़रीदने पर अमरीका की ओर से पैदा किये जाने वाले गतिरोध को मानवता के विरुद्ध अपराध बताया। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि जापान की सरकार, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2231 को लागू करते हुए इस प्रकार के अमरीका के ग़ैर क़ानूनी कामों को रुकवाए। विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कोरोना से संघर्ष के दौरान जापान की ओर से किये गए समर्थन का आभार व्यक्त किया।
इस भेंटवार्ता में जापान के विदेशमंत्री ने कहा कि मध्यपूर्व में स्थिरता स्थापित करने के बारे में टोकिया का दृष्टिकोण बदला नहीं है। उन्होंने कहा कि जापान हमेशा परमाणु समझौते का समर्थन करता है।