अमरीका में चुनाव और विदेशमंत्री का महत्वपूर्ण वेनेज़ुएला दौरा
(last modified Fri, 06 Nov 2020 06:26:12 GMT )
Nov ०६, २०२० ११:५६ Asia/Kolkata
  • अमरीका में चुनाव और विदेशमंत्री का महत्वपूर्ण वेनेज़ुएला दौरा

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि वेनेज़एला के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय और आपसी रुचि के विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने लैटिन अमरीकी देशों की अपनी यात्रा के दौरान पहले काराकास का दौरा किया और उन्होंने अपनी यात्रा की समाप्ति पर ट्वीट कर कहा कि वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादूरू, उप राष्ट्रपति रोड्रिग्ज़ और विदेशमंत्री ख़ूरख़े आरीज़ा और अन्य मंत्रियों से द्विक्षपीय संबंधों के विस्तार के विषय पर चर्चा की।

उधर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ने ईरानी विदेशमंत्री के दौरे को दोनों देशों के मज़बूत रणनैतिक संबंधों का चिन्ह क़रार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईरान और वेनेज़ुएला के रणनैतिक संबंध और सहयोग, और भी मज़बूत होंगे।

विदेशमंत्री वेनेज़ुएला की यात्रा समाप्त करने के बाद क्यूबा पहुंच गये हैं। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स