अधिक से अधिक दबाव का दौर अंतिम सांसें ले रहा हैः रूहानी
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i92325-अधिक_से_अधिक_दबाव_का_दौर_अंतिम_सांसें_ले_रहा_हैः_रूहानी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि अधिक से अधिक दबाव का दौर अंतिम सांसें ले रहा है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १२, २०२० १८:१२ Asia/Kolkata
  • अधिक से अधिक दबाव का दौर अंतिम सांसें ले रहा हैः रूहानी

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी का कहना है कि अधिक से अधिक दबाव का दौर अंतिम सांसें ले रहा है।

डाक्टर हसन रूहानी ने गुरुवार को वीडियो कांफ़्रेंसिंग द्वारा शिक्षा और उपचार की कई योजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि ईरानी राष्ट्र, अपने प्रतिरोध और डटे रहने का परिणाम शीघ्र ही देखेगा।

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि आज सारी दुनिया में मौजूद लक्षण, अमरीका से लेकर दूसरे देशों तक, इस बात के सूचक हैं कि अधिक से अधिक दबाव की नीति अनुपयोगी रही है और यह नीति अपनी अंतिम सांसें ले रही है।

राष्ट्रपति रूहानी ने आशा व्यक्त की है कि जनता और देश की समस्त संस्थाओं की मदद से ईरान, दुश्मनों के अत्याचारपूर्ण और ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों के कठिन दौर से गुज़र जाएगा।

राष्ट्रपति रूहानी ने विकास, प्रगति, स्वाधीनता और देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ईरान के सपूतों की शिक्षा की छत्रछाया में क़रार दिया और कहा कि एक दिन में शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक हज़ार 550 परियोजनाओं का उद्घाटन और एक दिन में 27 क्लासों का आयोजन, इस बात का चिन्ह है कि सरकार, शिक्षा, संस्कृति और प्रशिक्षण को काफ़ी महत्व देती है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए