ईरान कब और कहां लेगा अपने वैज्ञानिक की हत्या का बदला? सऊदी समाचार पत्र ने बताया
(last modified Mon, 30 Nov 2020 09:34:03 GMT )
Nov ३०, २०२० १५:०४ Asia/Kolkata
  • ईरान कब और कहां लेगा अपने वैज्ञानिक की हत्या का बदला? सऊदी समाचार पत्र ने बताया

सऊदी अरब से निकट समझे जाने वाले अरब समाचार पत्र ने अपनी एक रिपोर्ट में ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीज़ादे की हत्या का बदला लिए जाने की जगह और समय के बारे में दावा किया है।

     लंदन से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र अलअरब ने लिखा है कि संभावित रूप से ईरान अपने परमाणु वैज्ञानिक फख्रीज़ादे की हत्या का बदला, बाइडन के वाइट हाउस में जाने के बाद इराक़ में लेगा।

     अलअरब ने दावा किया है कि ईरानी अधिकारी, बदले की बात उस समय तक करते रहेंगे जब तक बाइडन वाइट हाउस में सत्ता संभाल नहीं लेते और फिर उसके बाद ईरान इराक़ में इस हत्या का बदला लेगा जैसा कि उसने जनरल कासिम सुलैमानी की हत्या का बदला इराक़ में अमरीकी छावनी पर हमला करके लिया था।

          अलअरब समाचार पत्र ने यह अनुमान एसी दशा में लगाया है कि जब जनरल कासिम सुलैमानी पर इराक़ में हमला किया गया था इस लिए ईरान द्वारा इराक़ में अमरीकी हितों पर हमला स्वभाविक था जबकि फख्रीज़ादे को ईरान में निशाना बनाया गया है।

 

      अलअरब ने लिखा है कि ईरान के मामले में ओबामा के सलाहकार रहे राबर्ट माली का कहना है कि ईरान के वैज्ञानिक की हत्या, जाते जाते बाइडन के लिए ईरान की तरफ वापसी की राह कठिन करने के ट्रम्प के क़दमों का हिस्सा है।  

     अलअरब ने लिखा है कि इस्राईल ने फख्रीज़ादे की हत्या पर चुप्पी साध रखी है लेकिन इस्राईली मीडिया में बताया जा रहा है कि पूरी दुनिया में इस्राईली दूतावासों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और सुरक्षा बलों को भी अलर्ट कर दिया गया है लेकिन इस्राईली विदेशमंत्रालय ने उन खबरों  का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि इस्राईली सेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।

अरबी भाषा के एक अन्य अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्र अलखलीज आनलाइन ने लिखा है कि ईरानी वैज्ञानिक की हत्या की योजना बहुत पहले से तैयार कर ली गयी थी और हत्यारे सही समय की ताक में थे और इस हत्या का अमरीका की आंतरिक राजनीति  और ट्रम्प की हार या जीत से कोई संबंध नहीं है।

     इस समाचार पत्र ने अपने एक विश्लेषक के हवाले से लिखा है कि ईरान, अपने वैज्ञानिक की हत्या का जवाब, किसी तीसरे और ऐसे देश में दे सकता है जहां इस्राईल के हित हों। Q.A.

 ताज़ातरीन ख़बरोंसमीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

टैग्स