सीरिया के नए विदेश मंत्री का ईरान का अहम दौरा, आतंकवाद से संघर्ष में ईरान का सहयोग निर्णायक
(last modified Mon, 07 Dec 2020 13:18:18 GMT )
Dec ०७, २०२० १८:४८ Asia/Kolkata
  • सीरिया के नए विदेश मंत्री का ईरान का अहम दौरा, आतंकवाद से संघर्ष में ईरान का सहयोग निर्णायक

विदेश मंत्री ने ईरान व सीरिया और इसी तरह क्षेत्र के अन्य देशों के बीच पहले से अधिक समरसता और चेतना की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने सोमवार को तेहरान में सीरिया के नए विदेश मंत्री फ़ैसल मिक़दाद से मुलाक़ात में सीरिया में राजनैतिक प्रक्रिया जारी रहने पर ख़ुशी प्रकट की और ईरान की ओर से आस्ताना प्रक्रिया के समर्थन पर बल दिया। उन्होंने सीरियाई शरणार्थियों के संबंध में सम्मेलन के आयोजन को सकारात्मक क़रार दिया। इस अवसर पर सीरिया के विदेश मंत्री ने आतंकवाद व चरमपंथ से संघर्ष में ईरान की ओर से अपने देश के निरंतर समर्थन का आभार प्रकट किया। उन्होंने क्षेत्र में तनाव का कारण बनने वाली अमरीका की अनुचित कार्यवाहियों की तरफ़ इशारा करते हुए उन्हें ज़ायोनी शासन के हितों के परिप्रेक्ष्य में क़रार दिया।

 

फ़ैसल मिक़दाद ने आतंकवाद से संघर्ष जारी रखने पर बल दिया और इस संबंध में ईरान के साथ सहयोग को अहम और सीरिया में शांति व सुरक्षा की बहाली की दिशा में बुनियादी क़दम बताया। उन्होंने इसी तरह ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक शहीद डाॅक्टर मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की हत्या पर राष्ट्रपति बश्शार असद की ओर से ईरान की जनता व सरकार को संवेदना का संदेश दिया। दोनों विदेशमंत्रियों ने इसी तरह अनेक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया और आतंकवाद के ख़िलाफ़ संयुक्त संघर्ष के बारे में बात की। सीरिया का विदेश मंत्री बनने के बाद फ़ैसल मिक़दाद अपने पहले विदेशी दौरे पर रविवार को तेहरान पहुंचे हैं। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स