तुर्की के बाद, जर्मन राजदूत विदेश मंत्रालय में तलब हुए...
योरोपीय संघ के शनिवार के बयान पर एतराज़ जताने के लिए जर्मन राजदूत तेहरान में विदेश मंत्रालय में तलब हुए।
इरना के मुताबिक़, जासूसी सहित अनेक ख़तरनाक गतिविधियों के जुर्म में रूहुल्लाह ज़म को दी गयी फांसी के बारे में योरोपीय संघ के हस्तक्षेपपूर्ण बयान पर, तेहरान में जर्मन राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और इस संबंध में ईरान की आपत्ति से उन्हें अवगत कराया गया।
रूहुल्लाह ज़म को शनिवार को फांसी की सज़ा दी गयी। उसे शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी सहित ईरान के वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की गतिविधियों का सुराग़ देने, ईरान के ख़िलाफ़ पाबंदियों के तेज़ करने में अमरीका के साथ सहयोग करने और दंगा भड़काने की ट्रेनिंग सहित जासूसी के जुर्म में फांसी दी गयी। (MAQ/N)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!