पाबंदियों से ईरानी राष्ट्र के क़दम रुकने वाले नहीं हैंः न्यायपालिका प्रमुख
(last modified Mon, 21 Dec 2020 13:50:29 GMT )
Dec २१, २०२० १९:२० Asia/Kolkata
  • पाबंदियों से ईरानी राष्ट्र के क़दम रुकने वाले नहीं हैंः न्यायपालिका प्रमुख

इस्लामी गणतंत्र ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने कहा है कि पांबदियां, ईरानी राष्ट्र के क़दम नहीं रोक सकतीं और ईरान पाबंदियों को नाकाम बनाने की हर कोशिश करेगा।

सय्यद इब्राहीम रईसी ने सोमवार को ईरानी राष्ट्र के ख़िलाफ़ पश्चिम के अत्याचारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी ईरान सभी क्षेत्रों में ताक़तवर बन कर पाबंदियों और ख़तरों को नाकाम बना सकता है। उन्होंने शक्तिशाली ईरान के लिए दृढ़ता और दुश्मन की पाबंदियों की नाकामी को ज़रूरी बताया। ईरान के न्यायपालिका प्रमुख ने बल दिया कि प्रतिबंधों को नाकाम बनाने के लिए एक घंटे के लिए विलंब भी न सिर्फ़ अक़्ल के ख़िलाफ़ बल्कि धर्म के भी ख़िलाफ़ है। उन्होंने कहा कि देश की योजना बनाने वालों को चाहिए कि पाबंदियों को नाकाम और देश को ताक़तवर बनाने के लिए एक सेकेन्ड भी बर्बाद न करें और यह ईरान की मूल रणनीति है जिस पर गंभीरता से अमल की ज़रूरत है।

 

सय्यद इब्राहीम रईसी ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के दुश्मनों की ओर से वादा ख़िलाफ़ी की वजह से वार्ता के बेअसर होने के जगज़ाहिर होने का ज़िक्र करते हुए कहा कि वादा ख़िलाफ़ी करने वाली सरकारों के साथ वार्ता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अपने बयान में देश के न्यायतंत्र की ओर से इस्लामी नियमों के लागू किए जाने पर बल देते हुए कहा कि इस्लामी न्याय तंत्र में मुक़द्दमे की प्रक्रिया और मुद्दई व मुल्ज़िम समेत सभी लोगों के अधिकारों की गारंटी देती है और यह इस्लामी व्यवस्था की ख़ूबी है कि वह ईश्वरीय सीमाओं में रखती और इस्लामी आदेशों का पालन करवाती है और मुक़द्दमे में इस बात का ख़्याल रखा जाता है किसी का अधिकार बर्बाद न हो। (MAQ/N)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए