एकता विरोधी फिल्म पर ईरान की तीखी प्रतिक्रिया
ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने एकता विरोधी फिल्म "द लेडी ऑफ़ हैवन" को विभाजनकारी बताया है।
अली शमख़ानी ने रविवार को इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम की सुदृढ़ता, एकता में निहित है। ईरान की राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा परिषद के सचिव शमख़ानी ने कहा कि दाइश को पेश करके मुसलमानों के बीच मतभेद फैलाने और उनका जनसंहार कराने के बाद अब मतभेद को हवा देने के लिए "द लेडी ऑफ़ हैवन" नामक फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स) की सुपुत्री हज़रत फ़ातेमा ज़हरा के बारे में ब्रिटेन की (एनलाइटेंड किंगडम) Enlightened Kingdom कंपनी ने इस फ़िल्म का निर्माण शुरू किया है और यूट्यूब पर इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।
"द लेडी ऑफ़ हैवन" फ़िल्म के लेखक का नाम "यासिर हबीब" है। सन 2003 में उन्होंने पैग़म्बरे इस्लाम की धर्मपत्नी का अनादर किया था। उनके इस काम के कारण कुवैत में उनकी गिरफ़्तारी के आदेश जारी किये गए थे। जब कुवैत ने यासिर अलहबीब की नागरिकता समाप्त करने की घोषणा की तो ब्रिटेन ने उसे अपनी नागरिकता प्रदान की।
इस्लाम के वरिष्ठ धर्मगुरुओं ने मुसलमानों के बीच मतभेद फैलाने को हराम बताया है। इस हिसाब से मतभेद फैलाने वाली फ़िल्म, धार्मिक दृष्टि से हराम है। इन धर्मगुरुओं का कहना है कि जो भी इस फ़िल्म के निर्माण और इसके प्रचार एवं प्रसार में शामिल होगा, वह महापाप करने वाला माना जाएगा। इसी प्रकार इस फ़िल्म को देखने वाला भी इसी श्रेणी में आएगा।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए