क़तर ने दिया ईरान को अरब देशों से वार्ता का प्रस्ताव, तेहरान ने किया स्वागत
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट कर ईरान और अरब देशों के बीच वार्ता पर आधारित क़तर के विदेशमंत्री के प्रस्ताव का स्वागत किया है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री ने ट्वीट किया कि ईरान, क्षेत्र में व्यापक वार्ता शुरू करने के लिए क़तर के विदेशमंत्री मुहम्मद बिन अब्दुर्रहमान के निमंत्रण का स्वागत करता है।
उन्होंने कहा कि जैसा कि हमने हमेशा बल दिया है कि हमारी चुनौतियों का समाधान, एक मज़बूत क्षेत्र के गठन के लिए आपसी सहयोग में निहित है। उनका कहना था कि स्थायी क्षेत्रीय शांति और स्थिरता, क्षेत्रीय और वैश्विक ख़तरों के बिना ही संभव है।
ज्ञात रहे कि क़तर के विदेशमंत्री ने एक इन्टरव्यू में, जो मंगलवार को प्रसारित हुआ, फ़ार्स की खाड़ी के तटवर्ती अरब देशों से ईरान से वार्ता करने की अपील की थी। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!