जेसीपीओए में अमरीका की वापसी का रास्ता आसान है, ईरान, बस...
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i95634-जेसीपीओए_में_अमरीका_की_वापसी_का_रास्ता_आसान_है_ईरान_बस...
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने अमरीका की मौजूदा सरकार को सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का उल्लंघनकर्ता बताते हुए कहा है कि परमाणु समझौते में अमरीका की वापसी का आसान रास्ता, इस समझौते की प्रतिबद्धताओं का लागू होना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २८, २०२१ १३:३१ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए में अमरीका की वापसी का रास्ता आसान है, ईरान, बस...

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने अमरीका की मौजूदा सरकार को सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का उल्लंघनकर्ता बताते हुए कहा है कि परमाणु समझौते में अमरीका की वापसी का आसान रास्ता, इस समझौते की प्रतिबद्धताओं का लागू होना है।

मजीद तख़्त रवानची ने अलजज़ीरा टीवी चैनल से इंटरव्यू में इस बात पर बल देतु हुए कि अमरीका अब परमाणु समझौते में नहीं है, कहा कि बाइडेन सरकार ने कई मौक़ों पर यह कहा है कि अमरीका परमाणु समझौते में लौटेगा, लेकिन अभी तक परमाणु समझौते के संबंध में अमरीका की नीति में कोई बदलाव नज़र नहीं आया। 

 

यूएन में इस्लामी गणतंत्र ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने इस बात का ज़िक्र करते हुए कि वार्ता, एजेन्डे में शामिल हो और उसका आरंभ व अंत पता होना चाहिए, बल दिया कि हमारी नज़र में जो ज़रूरी है वह यह कि अमरीका सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 और जेसीपीओए के मुताबिक़, अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करे, अमरीका की ओर से प्रस्ताव 2231 और जेसीपीओए का उल्लंघन जारी है। 

जब उनसे यह पूछा गया कि क्या पाबंदियों में कमी को समझौते में वापसी का हिस्सा समझा जा सकता है, तो उन्होंने कहा कि ज़ाहिर है पाबंदियों का हटना समझौते का हिस्सा था, जिन्हें हटना चाहिए था ताकि ईरान भी पूरी तरह अपनी प्रतिबद्धताओं पर अमल करे। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए