जेसीपीओए और प्रतिबंधों का हटाया जाना बहुत गंभीर मुद्दा हैः ईरान
ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने स्पष्ट किया है कि परमाणु समझौता और प्रतिबंधों की समाप्ति एक गंभीर विषय है।
महमूद वाएज़ी ने बुधवार को मंत्रीमण्डल की बैठक के अवसर पर जेसीपीओए में ईरान और अमरीका की ओर से समन्वित ढंग से क़दम उठाए जाने पर आधारित रूसी विदेश मंत्री के प्रस्ताव के संबन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि ईरान में प्रतिबंधों को हटाने के बारे में काम किया जा रहा है और इसके अतिरिक्त गुट पांच धन एक सहित विभिन्न देशों में भी इस विषय पर काम चल रहा है।
ईरान के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख महमूद वाएज़ी ने कहा कि स्वभाविक सी बात है कि प्रत्येक क़दम उठाने वाला, जो कुछ उसे सही लगता है, उसे बयान करना चाहता इस आधार पर ऐसा नहीं है कि जो मुद्दा उठाया जाए उससे ईरान सहमत भी हो। वाएज़ी ने स्पष्ट किया कि प्रस्ताव, मार्ग को प्रशस्त करने के लिए होते हैं और निश्चित रूप से अगर किसी प्रस्ताव को अन्तिम रूप दिया जाएगा तो उसके बारे में बताया जाएगा।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए