परमाणु समझौते का दूसरा कोई विकल्प नहीं हैः रूस
रूस के उपविदेशमंत्री सर्गेई रियाबकोफ़ ने कहा है कि रूस परमाणु समझौते के समस्त पक्षों का आह्वान करता है कि परमाणु समझौते में जिन बातों का उल्लेख किया गया है उस पर अमल करने के लिए वे अधिक से अधिक प्रयास करें।
रूसी विदेशमंत्रालय ने भी एक विज्ञप्ति जारी करके परमाणु समझौते के समस्त पक्षों का परमाणु समझौते में लौट आने और उस पर पूरी तरह से अमल का आह्वान किया है।
वियना में रूसी राजदूत मीख़ाईल ऊल्यानोफ़ ने भी समाचार एजेन्सी तास से बात करते हुए कहा है कि परमाणु समझौते के संयुक्त आयोग की बैठक 6 अप्रैल वियना में होगी और इस बैठक का उद्देश्य वर्किन्ग ग्रुप के दायित्वों को निर्धारित करना और परमाणु समझौते को नये सिरे से लागू करने से संबंधित मामलों के बारे में वार्ता आरंभ करना है।
उन्होंने कहा कि चूंकि अमेरिका अभी तक परमाणु समझौते में वापस नहीं आया है इसलिए वह वियना में होने वाली बैठक में भाग नहीं लेगा।
ज्ञात रहे कि ईरान के साथ होने वाले परमाणु समझौते में वर्किंग ग्रुप की बैठक शुक्रवार को हुई थी जिसमें परमाणु समझौते से एक पक्षीय रूप से अमेरिका के निकल जाने से ईरान को होने वाले नुकसानों की ओर संकेत किया गया और समय नष्ट न किये जाने पर बल दिया गया।
इसी प्रकार शुक्रवार को होने वाली बैठक की समाप्ति पर परमाणु समझौते की सुरक्षा और उसमें अपने वचनों पर अमल करने पर बल दिया गया। MM