ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अमरीका का नया शिगोफ़ा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i97562-ईरान_के_परमाणु_कार्यक्रम_के_बारे_में_अमरीका_का_नया_शिगोफ़ा
अमरीका के विदेशमंत्री ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के बारे में नया दावा किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १५, २०२१ १६:२४ Asia/Kolkata
  • ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अमरीका का नया शिगोफ़ा

अमरीका के विदेशमंत्री ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के बारे में नया दावा किया है।

ब्रसल्ज़ में चार यूरोपीय देशों के साथ होने वाली बैठक में अमरीका के विदेशमंत्री ने परमाणु समझौते से अमरीका के एकपक्षीय रूप से निकलने की ओर कोई संकेत किये बिना ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में एक नया शिगोफ़ा छोड़ा है।

एंटोनी ब्लिंकन ने गुरूवार को फ़्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और इटली के विदेशमंत्रियों के साथ नेटो की बैठक में यह दावा किया है कि ईरान की ओर से यूरेनियम के 60 प्रतिशत संवर्धन का ऐलान, उत्तेजक कार्यवाही है।

अमरीका की ओर से यह नया शिगोफ़ा एसी स्थिति में छोड़ा गया है कि जब ईरान के नतंज़ परमाणु प्रतिष्ठान में रविवार को विध्वंसक कार्यवाही की गई थी।

याद रहे कि ईरान के विदेश उपमंत्री और वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार सैयद अब्बास इराक़ची ने बुधवार को यूरेनियम के 60 प्रतिशत संवर्घन की सूचना दी थी।  इसी बीच अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए ने एक बयान जारी करके ईरान की ओर से यूरेनियम के 60 प्रतिशत संवर्धन की पुष्टि की है।  आईएईए की ओर से कहा गया है कि ईरान ने अपने फैसले से एजेन्सी को अवगत करवा दिया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए